Connect with us

उत्तर प्रदेश

जनरल वी के सिंह ने किया विकास भवन के जीर्णोद्धार का लोकार्पण और उद्घाटन

गाजियाबाद (TBC New)। केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद जनरल वी के सिंह ने सोमवार को विकास भवन के जीर्णोद्धार का लोकार्पण व उद्घाटन किया गया इसके पश्चात उन्होंने विकास भवन का निरीक्षण किया।


जिला परियोजना अधिकारी प्रदीप नारायण दीक्षित ने बताया कि सन 1992—93 में विकास भवन का निर्माण किया गया था। इसके बाद इस भवन का जीर्णोद्धार नहीं किया गया। विकास भवन कबतूरों का बसेरा हो गया था।
समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने कहा कि स्थिति यह ​हो गई थी कि दिन में भी टार्च का सहारा लेकर काम करना पड़ता था।


इस मौके पर निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने एनसीआर का हिस्सा होने के बाद भी विकास भवन पर किसी का भी ध्यान नहीं गया। जिलाधिकारी के सहयोग से जर्जर विकास भवन का जीर्णोद्धार किया गया।


उन्होंने कहा कि सांसद वी के सिंह ने निधि से 25 लाख रुपए की धनरा​शि स्वीकृत की है। इसकी जल्द ही निविदा छोड़ी जायेगी। जनरल वी के सिंह ने कहा कि 2020 में कोरोना काल में जब यहां कोरोना सेन्टर था तब यहां आना हुआ था। उस समय यह विकास भवन खंडहर और कबूतरों का दरबा लगता था। आज यह भव्य और आकर्षक विकास भवन बन गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, ​सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *