ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मोटो जीपी रेस की रोमांचक शुरूआत हो गई। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में अब रफ्तार का रोमांच देखने को मिलेगा। शुक्रवार दोपहर बाद मोटोजीपी भारत 2023 का आगाज हो गया। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक पर अंतरराष्ट्रीय बाइक रेस शुरू होने वाला है जिसमें सुपर बाइक सवार राइडर्स 360 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे। सदगुरु जग्गी वासुदेव ने मोटोजीपी भारत का उदघाटन किया।
पहले दिन इंडियन मोटोजीपी बाइक रेस फेल हो गई। बाइक रेसिंग का जादू पहले दिन नहीं चल पाया। सुरक्षा कर्मियों से भी कम संख्या आम जनता की दिखाई दी। चंद लोग पहले दिन इंडियन मोटोजीपी बाइक रेसिंग को देखने पहुंचे।
22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में इंडियन मोटोजीपी बाइक रेसिंग का आयोजन किया जा रहा है। पहला दिन यानी कि शुक्रवार को बहुत ही कम संख्या में लोग पहुंचे।
रविवार को फाइनल रेस है। बाइक रेसिंग करवाने वाले आयोजन कतार्ओं को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को अच्छी-खासी भीड़ सकती है। रविवार को लोगों की संख्या ज्यादा होगी, क्योंकि उस दिन फाइनल बाइक रेस है।
ग्रेटर नोएडा में होने वाले इंडियन मोटोजीपी रविवार तक चलेगी। शनिवार को सुबह 9:10 बजे से बाइक रेस शुरू हुई और शाम करीब 6:00 बजे खत्म होगी। अंतिम और तीसरे दिन बाइक रेस सुबह 11:10 बजे शुरू होगी। फिर करीब शाम 6:00 बजे तक चलेगी। अंतिम दिन फाइनल रेस को देखने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे।