टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने पीएचसी सेंटर कनावनी में टीबी पेशेंटों को पुष्टाहार का वितरण किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गाजियाबाद भार्गव समाज समिति के प्रधान डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि समाज के गरीब तबकों की मदद करना ही हमारी संस्था का एक मात्र संकल्प है।

हमारी संस्था जनहित से जुड़े विभिन्न उपक्रमों को चलाती है, जिससे हजारों लोगों को लाभ प्राप्त होता है और हमारा यही संकल्प है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकें। इस अवसर पर डॉ अनिल, एसटीएस राकेश, विक्रम सिंह एवं पीएचसी सेंटर का स्टॉफ मौजूद रहा।