टीबीसी संवाददाता
गाजियाबाद। गाजियाबाद भार्गव समाज समिति ने पीएचसी सेंटर साहिबाबाद में जाकर 30 महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया। गाजियाबाद भार्गव समाजि समिति के प्रधान डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था समाजहित में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रही है, जिससे जरूरमंदों को लाभ मिल सके। श्री भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था प्रत्येक माह की 9 तारीख को यह प्रोग्राम आयोजित करती है। प्रोग्राम में गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रेशन फूड के साथ प्रोटीन का भी वितरण किया जाता है।

इस पहल में रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन), रोटरी क्लब गाजियाबाद सनरेज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन तथा दिल्ली ईस्ट एंड का भी सहयोग संस्था को समय-समय पर मिलता रहता है। इस अवसर पर डॉ महिलपाल सिंह, गीता, रविन्द्र, विक्रम सिंह एवं पीएचसी सेंटर का स्टॉफ मौजूद रहा।