झूला झूल रहीं सखिया, आई हरियाली तीज
गाजियाबाद(TBC News)। झूला झूल रहीं सखियां, आई हरियाली तीज, राधा संग में झूलें कान्हा झूमें सारा बृज। जी हां, सावन माह में तीज महोत्सव नजदीक आते ही आनंद और उमंग से पूरा वातावरण खिल जाता है। ऐसा ही कुछ दिखने को मिला वेब सिटी के यूके रेडिएंस बैंक्वेट हॉल में। मौका था गाजियाबाद भार्गव समाज द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव का।


रविवार को आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में एक ओर जहां सुहागिन महिलाएं झूला झूलते हुए तीज गीतों का आनंद ले रही थीं, वहीं दूसरी ओर बच्चे विभिन्न प्रकार के रोमांचक खेलों का आनंद ले रहे थे। उपस्थित सभी महिलाओं ने एक से बढ़कर एक डिजाइन की मेहंदी रचाई।

दिल्ली भार्गव सभा की अध्यक्ष श्रीमती नीरा भागर्व ने दीप जलाकर हरियाली तीज महोत्सव का शुभारंभ किया। शुभारंभ मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय भार्गव समाज के सचिव श्री उमेश भार्गव और कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नलिनी भार्गव, डॉ. धीरज भार्गव, श्री अमरनाथ भार्गव, श्री प्रभात मुकुल भार्गव , श्री आंचल भार्गव और श्री अतुल भार्गव भी उपस्थित थीं।

शुभारंभ के बाद वर्षा भार्गव ने खूबसूरत गणेश वंदना पेश किया। श्रीमती मनीषा और डॉ. धीरज भार्गव ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

दिल्ली भार्गव सभा की अध्यक्ष नीरा भार्गव ने अपने संबोधन में कहा कि यूं तो तीज का पर्व अपने पतियों की दीघार्यु के लिए मनाया जाता है लेकिन यह पर्व खुशियों और उमंगों का भी है। गर्मी के बाद फुहारें आने पर सावन के गीत गाकर ठंडे मौसम का स्वागत किया जाता है। सभी की जिंदगी में खुशहाली आएं, इसकी कामना की जाती है। श्रीमती नीलिमा और अनिल भार्गव ने विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया।

श्री उमेश भार्गव और श्रीमती नलिनी भार्गव ने सभी को संबोधित करते हुए सभी को तीज महोत्सव की शुभकामना दी। श्रीमती ज्ञान भार्गव ने हरियाली तीज महोत्सव की विशेषता के बारे में जानकारी दी। इसके बाद अभिषेक भार्गव ने शिवस्तुति प्रस्तुत की। गोविंदपुरम निवासी आरोही, शिखा भार्गव, अंजली भार्गव, वर्षा भार्गव, प्रद्न्या भार्गव ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। श्रीमती नीता भार्गव, श्रीमती नीलू और दिवाकर भार्गव ने सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। मधु भार्गव ने कविता पाठ किया।

इसके बाद लकी डॉ, जो कि डॉ. धीरज भार्गव द्वारा प्रायोजित किया गया था, के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। संजीव भार्गव, प्रदीप भार्गव, राजीव भार्गव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

इसके बाद किचन आइटम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीमती मनीषा भार्गव ने प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। राहुल भार्गव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसके बाद गायन का आयोजन किया गया, जिसमें शालिनी भार्गव, श्री अमरनाथ भार्गव, अरुणा आयुष भार्गव , श्रीमती नीता भार्गव ने गीत प्रस्तुत किए। भार्गव समाज को लेकर प्रश्नोत्तरी का आयोजन वन्दना भार्गव ने किया गया। इसके बाद राशि भार्गव, माही भार्गव, सात्विक भार्गव, ज्योति एस भार्गव, लक्षिता भार्गव ने नृत्य पेश किया।

इसके बाद विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया। जिसके विजेताओं को श्री दिवाकर और श्रीमती नीलू भार्गव ने पुरस्कृत किया। महोत्सव में शामिल भार्गव समाज के लोगों ने तंबोला में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। तंबोला का आयोजन श्रीमती मनीषा, श्रीमती वंदना और श्रीमती मधु द्वारा किया गया।


हरियाली तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमती नीरा भार्गव और विशिष्ठ अतिथि श्री उमेश भार्गव और श्रीमती नलिनी भार्गव की ओर से स्पेशल पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार पाने वालों में श्रीमती रेणु भार्गव, श्रीमती नीता भार्गव, श्रीमती ज्योति भार्गव व श्री आशीष भार्गव, श्रीमती शानू भार्गव व श्री अविरल भार्गव, श्रीमती नीलिमा भार्गव व श्री अनिल भार्गव, श्रीमती मेघना भार्गव व श्री आंचल भार्गव, श्रीमती वंदना भार्गव व श्री अतुल भार्गव, श्रीमती मधु भार्गव एवं श्री अमरनाथ भार्गव, श्रीमती मनीषा भार्गव व डॉ. धीरज कुमार भार्गव, श्रीमती नीलू भार्गव व श्री दिवाकर भार्गव, श्रीमती रितु भार्गव व श्री मनीष भार्गव, श्रीमती मधु भार्गव व श्री एमएन भार्गव, श्रीमती शालिनी भार्गव व श्री राजीव भार्गव, श्रीमती नीति भार्गव व श्री संजय भार्गव, श्रीमती गायत्री भार्गव व श्री संजय भार्गव, श्रीमती अंजलि भार्गव व श्री प्रदीप भार्गव शामिल है। डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया।