Connect with us

इलाहाबाद

कोलंबो में बारिश के आसार, क्या पूरा हो पाएगा भारत और पाकिस्तान का मैच

नई दिल्ली(TBC News)। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का मुकाबला सोमवार को भी बारिश से प्रभावित हो सकता है।  रविवार को मैच शुरू हुआ था लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया।

इस वक्त सबसे बड़ा चिंता का विषय श्रीलंका में होने वाली बारिश है। बारिश का खासकर टीम इंडिया से एक अलग ही रिश्ता सा बना हुआ है। भारत ने अब तक एशिया कप में कुल 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही इंद्रदेव जमकर बरसे हैं। सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेले गए मैच में भारत की पारी के दौरान जमकर बारिश हुई। इतनी बारिश हुई के रविवार को मैच फिर से शुरू ही नहीं हो पाया।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा है। सोमवार को मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रविवार को छूटा था। भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे।
वहीं, सोमवार को भी कोलंबो के मौसम में कुछ बदलाव नहीं होने वाला है। 50 ओवर तो दूर मैच पूरा होना भी संभव नहीं लग रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने वाला है और बारिश की संभावना 97 प्रतिशत तक है। ह्यूमिडिटी 81 फीसदी के आसपास रहने वाली है। दोपहर को तकरीबन 17.9े बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। शाम को बारिश की संभावना 80 प्रतिशत हो जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *