पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
गाजियाबाद। वेलफेयर एसोसिएशन ने मिलकर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में 1500 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी मंडल अध्यक्ष प्रशांत राज शर्मा ने गुब्बारे उड़ा कर किया। कार्यक्रम का संचालन चीफ वार्डन ललित जायसवाल, सुमेश गर्ग, डॉ पुनीत अग्रवाल और ए ब्लॉक के अध्यक्ष सुरेश चावला एवं प्रोजेक्ट कन्वीनर सुमन कपूर ने किया। इस अवसर पर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता उनके वार्षिक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमे गाजियाबाद के लगभग सभी स्कूलों के बच्चे भाग लेते है, जिससे उनकी कला योग्यता का पता लगता है और उनमें कुछ करने की इच्छा जागृत होती है। इस प्रतियोगिता में बच्चों को उनकी आयु के अनुसार सात ग्रुपों में बांटा गया था, जिसमें 2011 से लेकर 2017 में जन्म लेने वाले अलग अलग ग्रुप में थे। इन बच्चों को तीन थीम, माई फैमली, ए डे इन माई सिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दी गयी थी।

बच्चों द्वारा बनाई गई खूबसूरत पेंटिंग को जांचने के लिए क्लब की तरफ से शोभीना गुप्ता, पूनम कोहली, सतविंदर कौर, कल्पना गुप्ता, रत्ना शेरी, संध्या गुप्ता और निधी गुप्ता ने सहयोग दिया। हर ग्रुप में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में रोटरी गाजियाबाद नॉर्थ के सभी सदस्यों ने सक्रिय भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से सचिव प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष मोहित गुप्ता, शिशिर अग्रवाल, अनुपम जैन, मनोज अग्रवाल, संजय जैन, राकेश जिंदल, मुकेश अग्रवाल, के डी एस जग्गी, विवेक अग्रवाल, पवन कोहली, आलोक गर्ग, मुकुल जैन, मानव सिंगल, सुधीर गुप्ता, राजीव वशिष्ठ और ए ब्लॉक की तरफ से सुरेश चावला, अमित चौधरी, अनिल शुक्ला तथा अन्य ने अपना सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।