गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा एलीवेटिड रोड पर कार खड़ा कर के सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करते हुये आतिशबाजी करने और आम नागरिकों को परेशान करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच कार भी बरामद की है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा एक वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, एलीवेटिड रोड पर कार और एक्सयूवी वाहन खड़ा करके सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करते हुये आतिशबाजी करने वाले व आम नागरिकों को परेशान करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ उम्र 23 वर्ष निवासी पुराना जामा मस्जिद के पास लोकप्रिय विहार खोडा कॉलोनी, वसीम उम्र 32 वर्ष निवासी आरसी 321 लोकप्रिय विहार थाना खोडा, अनुज उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मायथा थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुधनगर, नसीम उम्र 28 वर्ष निवासी 187 प्रेम नगर लोनी थाना लोनी और मौ0 कैफउम्र 24 निवासी बी 11/107 कबीर नगर मौजपुर के रुप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 05 चार पहिया वाहन बरामद हुए। आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।