Connect with us

Rotary News

आयुष्मान भव: योजना का गाजियाबाद में भी हुआ शुभारंभ

– गणमान्य लोगों के साथ आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव भी हुए शामिल

गाजियाबाद। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना आयुष्मान भव: कार्यक्रम का पूरे देश में आयोजन किया गया। गाजियाबाद में जिला​ स्वास्थ्य समिति की ओर से जिला संयुक्त चिकित्सालय, संजय नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल हुए।


कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मंडविया ने आयुष्मान भव: योजना की विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने आयुष्मान भव: योजना एवं पोर्टल का उद्घाटन किया गया। राष्टपति ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के आखिरी गांव के आखिरी व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाना सरकार की प्रा​थमिकता है। प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए।


संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने अतिथियों का स्वागत किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि नरेन्द्र कश्यप एवं जिला पंचायत अध्यक्षा ममता त्यागी को पौधा भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य भी शामिल हुए। आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव भी शामिल हुए।


इस मौके पर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार की आयुष्मान योजना से गरीब लोगों को मुफ्त में इलाज कराने की सुविधा मिल रही है। दुनिया में भारत ही ऐसा देश है, जहां पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराया जा सकता है। पहले कोई सोच सकता था कि इस तरह की सुविधा मिल सकती है। कोरोना काल से अस्सी करोड़ लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भव: योजना स्वास्थ्य सेवाओं को वृहद स्तर पर मजबूत बनाएगी। सभी अन्तोदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड सहित हजारों लोगों के कार्ड बनाये गये हैं। जनपद में 2626 लोगों ने आयुष्मान कार्ड के जरीये इलाज करवाया है जिसमें शासन द्वारा 47 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। आयुष्मान कार्ड बनवाने में गाजियाबाद पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है जिसके लिए जनपद को लखनऊ में सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी ने कहा कि सभी को अपने घर के कूलर, फ्रीज, गमले, खाली डिब्बे सहित सभी चीजों सहित घर और घर के आसपास सफाई रखनी चाहिए, जिससे की कोई बीमारी पनप ना पाये। उन्होने कहा कि रक्तदान और अंगदान महादान है सभी को रक्तदान और अंग दान करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में गणमान्य अतिथियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बांटे गये। टीवी के मरीजों को पोषण आहार वितरित किया गया। नि:क्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में मुख्य रूप से सुभाष गुप्ता चैयरमैन रेड क्रास सोसाइटी, डॉ.किरन गर्ग, रोटरी क्लब के प्रशांत शर्मा, आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.धीरज भार्गव, हृदयेश कंसल, राजदेव त्यागी सहित अन्य। इस योजना को सफल बनाने के लिए शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से परियोजना निदेशक पीडी प्रदीप नारायण दीक्षित, डीपीआरओ प्रदीप कुमार द्विवेदी, एसीएमओ, डीसीएमओ, डॉ. वी.सी.पाण्डेय सीएमएस, डॉ.राकेश कुमार आदि शामिल हुए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *