नई दिल्ली(TBC News)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने रविवार रात को इतिहास रच दिया। आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसके लिए दुनियाभर के गेंदबाज तरसते हैं। अर्शदीप सिंह ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट झटके।
इसी के साथ अर्शदीप सिंह अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने 33वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, ओवरआॅल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का महारिकॉर्ड चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव के नाम दर्ज है। कुलदीप यादव ने अपने 30वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे किए थे।
अर्शदीप सिंह के नाम फिलहाल 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. युजवेंद्र चहल ने अपने 34वें टी20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था। जसप्रीत बुमराह ने अपने 41वें टी20 मैच में 50 विकेट पूरे किए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। युजवेंद्र चहल ने अभी तक भारत के लिए सबसे ज्यादा 96 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं।