गाजियाबाद। सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम को मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि वसुन्धरा सैक्टर 1 में स्थित मकान में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है। जिसमे महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा उक्त मकान मे पंहुचकर महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार कराने वाले मैनेजर रोहित कुमार उम्र 24 वर्ष सहित प्रिन्स भारती उम्र 28 वर्ष और राजेन्द्र गोंडाने उम्र 55 वर्ष को वसुन्धरा सैक्टर 1 स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से आपत्तिजनक सामान, प्रपत्र ( चैक बुक व बैक पास बुक) व 04 मोबाइल फोन बरामद हुये।
सर्च एवं रेस्क्यू अभियान के दौरान पकड़े गये पुरुष व पीड़ित महिलाओं से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि संचालक रविन्द्र कुमार व उनके मैनेजर रोहित द्वारा ज्यादा कमाई के लालच मे रैस्क्यू कि गयी महिला से देह व्यापार कराकर ग्राहको से पैसे लिये जाते है। संचालक द्वारा उनको काम दिलाने / पैसो का लालच देकर महिलाओं को बहला फुसलाकर बार- बार बुलाकर प्रतिदिन देह व्यापार कराया जा रहा था । यह कार्य करने में ग्राहको से भारी धनराशी लेकर कुछ रुपये महिलाओं को भरण पोषण हेतु दिया जाता था। पुलिस के अनुसार संचालक रविन्द्र कुमार फरार चल रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।